- पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही माता पिता और परिवार का रो रोकर बुरा हाल
- सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बस्ती बंदगान के पास का मामला
सरायख्वाजा। स्थानीय थाना क्षेत्र के बस्ती बंदगान गांव के पास सोमवार की सुबह एक सड़क हादसे में 20वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक की पहचान खुटहन थाना क्षेत्र के उदयीपुर गांव निवासी विजय प्रताप शर्मा के पुत्र अंशु (उर्फ आंसू) के रूप में हुई है। वह जौनपुर में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के लिए नौकरी ज्वाइंड करने जा रहा था। लेकिन सड़क हादसे में युवक की मौत होने से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बता दें कि खुटहन क्षेत्र के उदयीपुर गांव निवासी अंशु शर्मा 21वर्ष पुत्र विजय प्रताप शर्मा सोमवार सुबह लगभग 8बजे अपने घर से बाइक लेकर जौनपुर शहर के लिए निकला ही था कि मल्हनी-खुटहन मार्ग पर स्थित बस्ती बंदगान गांव के पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से भरा जोरदार टक्कर मार दिया और ट्रॉली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मृतक के घर स्थानीय लोगों ने सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुत्र का सपना पूरा होने से पहले माता-पिता पर टूटा दुखो का पहाड़ परिवार में रो रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।