Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरनामांकन से छूटने न पाये कोई भी बच्चा : बीएसए

नामांकन से छूटने न पाये कोई भी बच्चा : बीएसए

जौनपुर धारा,जौनपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर डॉ.अविनाश सिंह के द्वारा प्राथमिक विद्यालय रामपुर गजाधर, मुंगराबादशाहपुर में वार्षिकोत्सव, प्रवेशोत्सव, स्मार्ट क्लास उद्घाटन एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं अतिथियो का माल्यार्पण, स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। विद्यालय के छात्रों ने एकांकी, लोकनृत्य एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। बीएसए ने कहा कि विकासखण्ड मुंगराबादशाहपुर के किसी भी बस्ती का 6 से 14 वर्ष तक का कोई भी बच्चा नामांकन से छूटने न पाये। सभी अध्यापकों को अभिभावकों से संपर्क करने के साथ ही बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर दो सप्ताह तक चलने वाले हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी मुंगराबादशाहपुर सूर्यकांत पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी जमानियां, गाजीपुर सुरेन्द्र सिंह पटेल, खण्ड विकास मछलीशहर अमरदीप जायसवाल, महराजगंज रमेश चंद्र पटेल सहित आदि उपस्थित रहें।

Share Now...