जौनपुर धारा जफराबाद। मंगलवार को जलालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में दस्ा महीने पहले बने चार करोड़ तेईस लाख इकतालीस हजार की लागत से नहर व माइनर टूट कर खराब हो गया। गांव के ही शिशु सिंह ने बताया की दस महीने पहले नहर व माइनर का काम खत्म हो गया था। बीच में नहर व माइनर टूटने से पूरा खेत पानी से डूब गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा जब से बना है तब से कोई भी सिंचाई नहीं हो पायी है। जब इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो उन्होंने नजरन्दाज कर दिया। इस आरोप के संदर्भ में नहर का काम कराने वाले मुकेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि निर्माण के समय कोई भी रोकने नहीं आया था जो भी आरोप है वह गलत और बेबुनियाद है। अधिशासी अभियंता नहर विभाग से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं उठा। आखिर में कब तक जनता का पैसा इस तरह बहता रहेगा। एक बहुत बड़ा सवाल अपने आप में बनता जा रहा है। विरोध प्रदर्शन करने वालों ने शिशिर कुमार सिंह, राकेश यादव, जंग बहादुर सिंह, सत्य प्रकाश, रोहित सिंह, अय्युब शेख सहित कई लोग उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
नहर व माइनर टूटने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
Previous article