जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के नूरपुर बाज़ार में भाजपा सेक्टर संयोजक और समाजसेवी नीरज कुमार गुप्ता के घर पर नीरज दुबे ने शराब के नशे में धावा बोल दिया।
घटना 7सितंबर शाम करीब 7बजे की बताई जा रही है। आरोपी नीरज दुबे ने घर में घुसकर गाली-गलौज की। उसने लाइसेंसी रिवॉल्वर दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उसने पीड़ित के माता-पिता और भाभी से भी दुर्व्यवहार किया। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित के अनुसार आरोपी पहले भी कई बार नशे में धमकियां दे चुका है। 19अगस्त को भी आरोपी और उसके साथियों ने घर पर हमला किया था। उस दौरान सीसीटीवी कैमरा तोड़ा गया और दुकान में लूटपाट की गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की। आरोपी को गिरफ्तार कर धारा170/126/135, 352, 351(2) बीएनएसएस के तहत जिला जेल भेज दिया गया।
- सक्षम काशी प्रांत के प्रशिक्षण वर्ग में 200लोग शामिल
जौनपुर। कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा में सोमवार को सक्षम काशी प्रांत प्रशिक्षण वर्ग का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। जिसमें सभी विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से सहभागिता की।
कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय महासचिव, सक्षम सुरेश, प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचंद्र राष्ट्रीय प्रभारी दिवयांग जन सेवा केंद्र वेंकट ने किया। इस अवसर पर प्रांत प्रचार प्रमुख रामचंद्र ने संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर पांच महत्वपूर्ण परिवर्तनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण वर्ग में 12 जिलों से आए सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। लगभग 200 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में क्षेत्र गो सेवा प्रमुख बांकेलाल, जिलाध्यक्ष सक्षम डॉ.उत्तम कुमार गुप्ता ने संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला संघ चालक सेवा भारती डॉ.सुभाष, जिलाध्यक्ष सेवा भारती अनिल, निदेशक कृषि विज्ञान केंद्र डॉ.सुरेश कन्नौजिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।
- सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न
जौनपुर। सोमवार को सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जौनपुर शाखा की मासिक बैठक सी बी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन कृपाशंकर उपाध्यक्ष मंत्री द्वारा किया गया।
बैठक में विभिन्न मुद्दों यथा कैशलेश चिकित्सा, पेंशन कम्युटेशन धनराशि को 10वर्ष तक कटौती आदि मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में निम्न लोगों द्वारा विचार व्यक्त किया गया।ओंकारनाथ मिश्रा, रमेश चंद्र, अजय कुमार श्रीवास्तव, के.के.त्रिपाठी, कंचन सिंह, राम अवध श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, शंभू नाथ यादव, गोरखनाथ माली, राजपति विश्वकर्मा, धनंजय यादव, नंदलाल, मिठाई लाल, नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, राम प्रताप यादव, विक्रमजीत यादव, महेंद्र पाठक, हीरालाल पांडेय आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। अध्यक्ष द्वारा संगठन में सदस्य संख्या बढ़ाने तथा सदस्यों के नवीनीकरण पर जोर देते हुए प्रदेश में शिक्षक एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
- कोटेदार 10 सितम्बर से बटेंगे राशन
जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशनकार्डधारकों को माह-सितम्बर 2025के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न व अन्त्योदय राशनकार्डधारकों को त्रैमास जुलाई, अगस्त व सितम्बर के सापेक्ष चीनी का वितरण 10 सितम्बर 2025 व 25 सितम्बर 2025 के मध्य किया जायेगा।
जनपद के समस्त उचित दर दुकानों पर वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत खाद्यान्न प्राप्त किये जाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उक्त वितरण अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा.खाद्यान्न (14 किग्रा.गेहंू तथा 21 किग्रा.चावल) तथा पात्रगृहस्थी राशन कार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर 05 किग्रा. खाद्यान्न प्रति यूनिट (02 किग्रा.गेहूं व 03 किग्रा.चावल) का नि:शुल्क वितरण लाभार्थियों में सुनिश्चित कराया जायेगा। साथ ही अन्त्योदय कार्डधारकों को त्रैमास जुलाई, अगस्त व सितम्बर के सापेक्ष 03 किग्रा. चीनी प्रति कार्ड रू.18 प्रति किग्रा.की दर से रू.54 में वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को चीनी के सम्बन्ध में पोर्टबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी। लाभार्थी अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगे। खाद्यान्न के नि:शुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे। उक्त योजनान्तर्गत गेहूँ, चावल व चीनी के वितरण की अंतिम तिथि 25 सितम्बर होगी। जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ.टी.पी.वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा। तत्क्रम में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि नई ई-वेईंग लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से लाभार्थियों/राशन कार्डधारकों में नियमानुसार खाद्यान्न का नि:शुल्क एवं चीनी का सशुल्क वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही अपनी उचित दर दुकानों पर उक्त योजना के सम्बन्ध में इसकी सूचना चस्पा करेंगे।