जौनपुर। महिलाओं तथा बच्चों के सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन की दिशा में संचालित कार्यक्रम मिशन शक्ति फेज-5 तथा शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर 90 दिवसीय ‘मिशन शक्ति’ विशेष अभियान के पाचवें चरण के अन्तर्गत शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि के पावन अवसर पर प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर में कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कन्या पूजन कार्यक्रम में राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनोरमा मौर्या, जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र सहित अन्य की उपस्थिति में 301कन्याओं का विधि विधान से पूजन किया गया। सभी के द्वारा विद्यालय में शिक्षारत कन्याओं का पांव पखार कर, पूजन कर, भोजन कराकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया गया। भोजनोपरान्त बालिकाओं को उपहार स्वरूप ज्योमेट्री बाक्स, कलर बाक्स, पेंसिल, रबर, पेन एवं कला की कापी प्रदान की गयी और सभी बालिकाओं को मिष्ठान और दक्षिणा भी दी गयी। राज्यमंत्री ने कहा कि मिशन शक्ति फेज-5 और शारदीय नवरात्रि के अवसर पर बहुत ही दिव्य और भव्य रूप से कन्यापूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसके लिए उन्होने सभी को बधाई और शुभकामनाए दी। उन्होने कहा कि कन्याओं के पूजन से प्राप्त आर्शीवाद निश्चित रूप से फलित होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु 1090वुमेन पावर लाइन, 181महिला हेल्पलाइन, 1098चाइल्ड लाइन, का कुशलतापूर्वक संचालन कर महिलाओं और बालिकाओं को त्वरित न्याय दिलाया जा रहा है। इसके साथ ही मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रमों के तहत बालिकाओं और महिलाओं के कानूनी अधिकारो और उनके कर्तव्यों के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र ने कहा कि ‘मिशन शक्ति’ विशेष अभियान के पाचवें चरण के अन्तर्गत कार्यक्रम आयाजित किये जा रहै हैं। जिसके क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर मे कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बच्चियां शक्ति पुंज के सामान होती है इन बच्चियों के बीच आकर के गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होने कहा कि बालिका और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों पर जिला प्रशासन के द्वारा कठोरतम कार्यवाई की जा रही है। बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आधी आबादी को सशक्त बनाने और समूहो के संचालन, सीएम युवा उद्यमी योजना जैसे अन्य योजनाओं के तहत उन्हे स्वालम्बी बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षकगण आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से भव्य एवं दिव्य कन्यापूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया के द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया गया।
― Advertisement ―
मिशन शक्ति के तहत नवजात कन्याओं का पूजन, बेटियों को दिया सम्मान
केराकत। नवरात्र के पावन अवसर पर कन्या पूजन की परंपरा को नए अंदाज़ में निभाते हुए केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार दोपहर मिशन...
नवरात्रि की अष्टमी तिथि के पावन अवसर पर प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर में कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित

Previous article