शाहगंज। शाहगंज नगर के पक्का पोखरा स्थित तेलियाना मोहल्ले में आए दिन बेतहाशा गंदगी और कूड़ो के अंबार के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। कूड़े की सड़ांध से पास पड़ोस के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ताहै और इसकी वजह से मच्छरों की संख्या में भी दिनों दिन बढ़ोतरी होती जाती है। इसके कारण भयानक संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। नगर पालिका की गाड़ी जाने के बाद लोग अपने घरों का कूड़ा दूसरों के घरों के सामने फेंकने में अपना अधिकार समझते हैं, जिसके कारण स्थिति लगातार जटिल होती जा रही है। एक तरफ सरकार जहां संचारी रोगों से बचाव के लिए व्यापक अभियान चला रही है, और स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगातार प्रचार प्रसार करवा रही है उसके बावजूद कतिपय लोगों के इस तरह के कृत्य के कारण आम जनमानस में भारी असंतोष है। जब तक नगर पालिका द्वारा जुर्माना या दंड की व्यवस्था ऐसे लोगों पर नहीं की जाएगी, तब तक स्थिति इसी तरह नारकीय बनी रहेगी।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
नगर में कूड़ो का लग रहा अंबार, जिम्मेदार लाचार

Previous article