केराकत। क्षेत्र के वार्ड संख्या 77 से जिला पंचायत सदस्य वंदना सरोज के सहयोग से जगह-जगह पौधरोपण कर धरा की सुंदरता को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। वार्ड अंतर्गत पौधरोपण कराते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पप्पू सरोज ने कहा कि वृक्षों से ही हमारे धरा पर जीवन सहज है। वहीं पत्रकार दीपनरायन सिंह ने सहयोग करते हुए कहा जीवन हरियाली से ही। पौधरोपण कार्यक्रम में पंकज सिंह, डॉ.ज्ञानप्रकाश सिंह, कौशलेन्द्र गिरि, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश, गुड्डू यादव, राधे यादव, सुशील कुमार, अनुराग सिंह सहित आदि रहें।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
धरा की सुंदरता वृक्षों से ही : वंदना सरोज
