जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत रग्घुपुर गांव के पास बीती रात एक दुकानदार पर दबंग ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल अवस्था में दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नाऊपुर असौवा गांव निवासी बबलू यादव रोज की तरह शनिवार की रात करीब 9बजे पान की दुकान बंद कर घर लौट रहा था। रास्ते में रग्घुपुर गांव के मोड़ के पास उसी के गांव का आपराधिक प्रवृत्ति का युवक आशीष यादव पुत्र नंदलाल यादव मोटरसाइकिल से आया और बबलू को टक्कर मार दी। बबलू के गिरते ही आरोपी ने लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। जिससे बबलू बेहोश हो गया। राहगीरों की सूचना पर परिजन, 108 एंबुलेंस और 112पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आशीष यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी आशीष यादव पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह क्षेत्र में दहशत का पर्याय माना जाता है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
दुकान से लौट रहे दुकानदार पर हमला, मुकदमा दर्ज

Previous article
Next article