जौनपुर धारा, गौराबादशाहपुर। ब्लॉक के शहीद हाल में आयोजित आवास लाभार्थियों को धनराशि अंतरण एवं चाबी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आवास के लाभार्थी आवास की चाबी पाकर चहक उठे। ब्लॉक के शहीद हाल में मंगलवार को आवास लाभार्थियों को धनराशि अंतरण एवं चाबी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीडीओ बीबी सिंह ने वित्तीय वर्ष २०२२-२३ के तीन लाभार्थियों को धनराशि अंतरण प्रमाण पत्र और मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री आवास योजना २०२१-२२ के दस लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी। आवास की चाबी पाकर लाभार्थी चहक उठे। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव, बीडीओ काशीनाथ सोनकर, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, एडीओ पंचायत लालजी राम, एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र राय, अखिलेश कुमार, अरविंद यादव, श्रुति गुप्ता व नील कमल आदि मौजूद रहे।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
दस लाभार्थियों को डीडीओ ने सौपी आवास की चाबी।
