बागी उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में न आने से देखने को मिला रही सीधी टक्कर
जौनपुर धारा, जौनपुर। नगर पालिका चुनाव इस बार और भी दिलचस्प हो गया है। पिछले चुनाव में कई प्रत्याशी ऐसे भी रहें जिन्होने दलों से नाराजगी जाहिर करते हुए बागी निर्दल उम्मीदवार बनकर वोट कटवा साबित होते रहें। जिससे उम्मीदवारों को पार्टी के समक्ष अपना पक्ष रखने का मौका भी रहा है। लेकिन इस बार की कहानी बिल्कुल ही विपरीत है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पिछले चुनावों के आकलन में ऐसा पहली बार हुआ जब पार्टी से बागी उम्मीदवार कहीं भी निर्दल के रूप ताल ठोकतें नजर नहीं आ रहें है। हालांकि कांग्रेस और निर्दल उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुकी महिला प्रत्याशी चित्रलेखा सिंह इस बार सपा से टिकट की आस लगाये बैठी थीं लेकिन जब वहाँ से कोई उम्मीद नहीं दिखी तो बिना विलम्ब किये आम आदमी पार्टी का दामन थाम चुनावी मैदान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। निकाय मतदान की बात करें तो बीते चुनावों में कोई पार्टी बसपा के प्रत्याशी को कुर्सी से हिला पाने में कामयाब नहीं हो पाई।

बसपा से दिनेश टण्डन ने सपा और भाजपा की प्रदेश सरकारों के साथ ही जिले तमाम दिग्गजों की उपस्थिति में भी सर्वोच्च मतदान पाकर अपना दबदबा बनायें रखा है। 2012 के चुनाव बसपा से उम्मीदवार दिनेश ने 15766 वोट प्राप्त कर कांग्रेस के आदर्श सेठ को 12901 पर ही आउट कर दिया था। भारी गहमागहमी के बीच हुई मतगणना में चेयरमैन नगर पालिका परिषद जौनपुर दिनेश सहित कुल 31 सभासदों के प्रत्याशी चुनाव जीतकर मिनी सदन पहुंच पाये थे। इसी तरह का नजारा 2017 के चुनाव में भी देखने को मिला था लेकिन इस चुनाव में कई क्षेत्रों के विभाजन व कुछ एरिया बढ़ाये जाने के बाद 31 वार्डों को 39 वार्डों में परिवर्तित कर दिया गया था। 2017 में जौनपुर नगर पालिका परिषद के चुनाव में बारह प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था। जिसमें बसपा की माया टण्डन 22,740 मत पाकर सपा की पूनम मौर्या को 5223 मतों से पराजित कर दिया था जबकि भाजपा की किरन श्रीवास्तव 17,516 मत पाकर तीसरे स्थान पर ही सिमट गई थी। वहीं कांग्रेस की चित्रलेखा को 11,560 मत मिले ही मिला था। इन चुनावों में कांग्रेस 11 से 13 हजार के बीच ही सिमट कर रह गई थी। बीते दो चुनावों के अपेक्षा इस चुनाव को काफी दिलचस्प इसलिये माना जा रहा है कि इस पार्टी की टक्कर सीधे पार्टी से हो रही है। कुछ निर्दल प्रत्याशी भी मैदान में ताल ठोक रहें हैं। जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। फिलहाल इस चुनाव में चेयरमैन पद के कुल 09 प्रत्याशी चुनाव प्रचार में खुद को चेयरमैन बनने के आकड़े गिना रहें है साथ ही लुभावने वादों के साथ छल-दल-बल भी आजमा रहें हैं। इस दौरान वोटरों के खरीद-फरोक्त की भी खुब सूचनाएं मिल रही है। ऐसे में जौनपुर धारा ने क्षेत्र की जनता से वार्ता कर चुनावी में अहम मुद्दों व जन प्रतिनिधि से उम्मीद का हाल जानने का प्रयास किया।
- आज शाम से थम जायेगा चुनावी शोर
जौनपुर धारा, जौनपुर। मंगलवार की शाम से पहले चरण में होने वाले निकाय चुनाव का शोर थम जायेगा। 4 मई को होने वाने मतदान के लिये 2 मई को सभा सम्बोधन, सामुहिक रूप से प्रचार-प्रसार थम जायेगा। इसके चलते प्रशासनिक अमला व विजयश्री का सपना संजोए प्रत्याशियों संग उनके समर्थकों ने पूरी ताकत झोंक दी है। मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी और उनके समर्थक हर स्तर पर उतर गए हैं।सभी प्रत्याशियों को आचार संहिता का अनुपालन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। आचार संहिता का पालन कराने के साथ ही निष्पक्ष मतदान करने के लिए हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएंगी। जिले में 3 नगर पालिका व 9 नगर पंचायतों व 208 पालिका/पंचायतों के सदस्यों के लिये मतदान किया जाना है। जिसको लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है।