जौनपुर धारा, गौराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव के पास हुए एक हादसे में तेज रफ्तार बाइक सवार चोरसंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार पुत्र व उसकी मां घायल हो गई। खुटहन थाना क्षेत्र के गैरवाह निवासी संगीता देवी अपने पुत्र के साथ मंगलवार को सुबह बाइक से आजमगढ़ की तरफ किसी कार्य से जा रही थी। तेज रफ्तार बाइक थाना क्षेत्र के जौनपुर-आजमगढ़ हाइवे पर चोरसंड सीएचसी के सामने अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के फलस्वरूप बाइक पर सवार संगीता देवी 42 व उनका बेटा घायल हो गए जिन्हें सीएचसी चोरसंड के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। संगीत के सिर में गंभीर चोट आई है।
― Advertisement ―
गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज
जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, मां-बेटा घायल

Previous article