देशभर में हो रही तेज बारिश ने सबका जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश के कारण पहाड़ों में नदियां उफान पर है. मैदानी इलाकों में सड़कें समंदर बन गई है. कई राज्यों में ऐसे हालात है कि कहीं बस, ट्रक, कारें डूब रहीं है तो कहीं ताश के पत्तों की तरह मकान ढह गए है. जून में एंट्री लेने वाला मानसून ने अब लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में भी बाढ़ जैसे हालात हो गए है. राज्य के पॉश इलाकों में लोगों के घर में पानी भर गया है. यहां तक कि कई सांसदों के घर में जलभराव हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है. प्रशासन ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. साथ ही किसी भी हादसे से बचने के लिए चेतावनी भी जारी की गई है. विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले एक हफ्ते तक आंधी तूफान के साथ तेज बारिश के आसार है.