Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरताश के पत्तों की तरह ढह गया गरीब का कच्चा मकान

ताश के पत्तों की तरह ढह गया गरीब का कच्चा मकान

  • मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान

सिकरारा। लगातार हो रही बारिश से ग्राम सभा लाजीपार के चूड़ीहारर बस्ती में रविवार को 3:00बजे के करीब एक गरीब का कच्चा आशियाना गिर गया। विगत एक हफ्ते से बारिश होने के कारण उक्त मकान चारों तरफ पानी से घिर गया था। जिससे उसकी दिवाल जर्जर हो गई थी हालात को भापते हुए समय से पहले परिवार के सभी सदस्य पड़ोस के किसी दूसरे मकान में सामान सहित शरण ले लिया था। इसलिए पूरा परिवार बाल-बाल बच गया लेकिन कच्चा मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया। मकान गिरने की जानकारी जब ग्राम सभा के प्रधान सत्य प्रकाश यादव को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और आर्थिक स्थिति का आकलन करते हुए क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए हल्का लेखपाल संदीप यादव से बात करते हुए हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। इस संबंध में पूछने पर मकान मालिक अनवर अली ने बताया कि मुझे पहले से अंदाजा था कि मेरा मकान गिर जाएगा। इसलिए सारा सामान निकाल लिया था और परिवार सहित दूसरे के घर में शिफ्ट हो गया था।

Share Now...