Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरतहसील क्षेत्र में नहीं है फायर स्टेशन

तहसील क्षेत्र में नहीं है फायर स्टेशन

  • जिला मुख्यालय से आते-आते खाक हो जाता है आशियाना

जौनपुर धारा, शाहगंज। काशी अयोध्या के मध्य स्थित शाहगंज चार जनपदों की सीमा पर स्थित है। भीषण गर्मी के दिनों में शार्ट सर्किट से आग लगना हर वर्ष होता है। अग्नि काण्ड के बाद दमकल की मारामारी मचती है। तब जिला मुख्यालय स्थित फायर स्टेशन से गाड़ियों को भेजा जाता है लेकिन तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुकता है। जनता दशकों से स्थानीय स्तर पर फायर स्टेशन की मांग कर रही है लेकिन यह मांग हमेशा अनसुनी रही। फिलहाल नयी सरकार व सत्ता पक्ष के विधायक चुने जाने पर एक बार जनता की उम्मीदों की किरण जगी है। तहसील क्षेत्र के खुटहन, शाहगंज, सुईथाकलां ब्लाक में प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये की संपत्ति आग के हवाले हो जाती है खास कर गेहूं के सीजन में। वहीं यदा-कदा जनहानि भी हुई है। नगर क्षेत्र में पन्नालाल साहू के मकान में 6 जून 2004 में भीषण आग लगा थी जिसमें इनकी 20 वर्षीय पुत्री सपना साहू एवं 8 वर्षीय पोता छोटू काल के गाल में समा गया था। नगर वासियों ने मेहनत कर आग पर काबू पाया था। सब कुछ जल कर तबाह हो गया। वहीं एक क्लाथ स्टोर की दुकान में 18 दिसम्बर 2016 को जबरदस्त आग लग गयी थी जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ। वहीं वर्ष 2007 में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार टप्पू की दुकान में भीषण आग लगी थी। वहीं वर्ष 2014 में महादेव मंदिर तिराहे पर स्थित अनिल अग्रहरि के आवास व दुकान भीषण आग में सब कुछ स्वाहा हो गया था। ग्रामीणों के मुताबिक खेतों के ऊपर से गुजरे हाइटेंशन तार नीचे तक लटक रहें हैं। शिकायत के बाद भी बिजली बिभाग द्वारा तारों को हटाने व उसमे तनाव देने की व्यवस्था नही कर रहा है। जबकि बिजली से किसानों के पिछले वर्ष लगभग 50 बीघा से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है। फिर भी बिजली विभाग अभी भी पूरी तरह से तैयार नजर नहीं आ रहा है। गेहूं पक कर तैयार हो चुकी है। वहीं चुनाव जीतने के बाद विधायक रमेश सिंह ने कहा था कि बहुत जल्द ही फायर स्टेशन का निर्माण होता लेकिन एक वर्ष हो गया अभी तक फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना नहीं हो सकी है।

Share Now...