जौनपुर धारा, खेतासराय। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा नगर पंचायत के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा यहां पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों से वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मातहतों ने मतदाताओं का आधार कार्ड स्कैन किया नेटवर्क की दिक्कत या तकनीकी खराबी होने के कारण जिसका आधार कार्ड स्कैनिंग में पुष्टी न होने के कारण एसे मतदाताओं को संदिग्ध मान कर रोक दिया गया। बारह महिला व उन्नीस पुरुष को पुलिस को सौंप दिया जिन्हे हिरासत में रखा गया है।
- पुलिस बल की उपस्थिति में शांतिपूर्ण मतदान
जौनपुर धारा, खेतासराय। नगर पंचायत में गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न हुआ। देर शाम तक पोलिंग बूथों पर मतदाता कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहीं पर दोपहर की कड़ी धूप में चुनाव आयोग के आदेश पर भी पानी, व्हील चेयर की व्यवस्था नहीं की गई थी जबकि दूर से लोगों ने ठेले से गोद में उठाकर बुजुर्गो को मतदान कराया।
- वृद्धों ने भी बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
जौनपुर धारा, खेतासराय। नगर पंचायत चुनाव में जहां युवाओं में मतदान का जोश रहा वहीं नगर के सोंधी वार्ड की अजीजुल (72) व सुशीला श्रीवास्तव (95) सोंधी वार्ड की प्रताबी देवी डोभी (90) कैलाशी देवी (92) वर्ष ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। व्हील चेयर न होने से परिवार के लोग उन्हें ठेले से लाकर मतदान कराया। नगर के सोंधी मतदान केंद्र पर लंबी कतार के चलते 6:30 बजे तक मतदान चलता रहा।