सोनभद्र। नगर में रविवार को गम और अकीदत के माहौल में मुहर्रम का ताजिया जुलूस और आलम निकाला गया। सुबह 7 बजे नगर के विभिन्न चौकों से ताजिया जुलूस डाला बाजार व सेक्टर बी चौराहे से अल्ट्राटेक परिसर होते हुए अपने-अपने चौक पर वापस पहुंचे। इसके बाद दोपहर 3 बजे पुन: ताजिया जुलूस और आलम डाला बाजार होते हुए करबला को रवाना हुए, जहां ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जूलूस में इमाम हुसैन के नारों से पुरा नगर गूंजायमान हो उठा। इस दौरान लोगों को शरबत, खिचड़ा आदि भी वितरित किया गया। जुलूस में या हुसैन, या अली की सदाएं गूंजती रही।अकीदतमंदों ने सब्र, अमन और इंसानियत के लिए दुआ की।डाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल मय फोर्स के साथ जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुबह से ही मुस्तैद रहे। इस मौके पर रियाज अहमद, आमिल बेग, गुलाम मुस्तफा, परवेज आलम, दिलकुम, अहमद, एशहाक, जहीरूद्दीन, मुनव्वर, असरफ शाह, नेयाज अहमद, जावेद, आफताब, अश$फाक, साकिर, अन्नू खान जाबिर, फारूख, दानिश, टुन्नू, आफताब सहित आदि लोग मौजूद रहें।
― Advertisement ―
सात कॉलोनियों में घूसा बाढ़ का पानी, लोगों का पलायन शुरू
वाराणसी। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु की ओर बढ़ने लगा है। पानी अब तेजी से शहर की कॉलोनियों की ओर बढ़ रहा है। बाढ़...
डाला में निकला मुहर्रम का ताजिया जुलूस, इमाम हुसैन के नारों से गूंज उठी सदाए
