Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत, दो...

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत, दो घायल

  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बीबीगंज बाजार में सड़क दुघर्टना में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग गंभीररूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। अन्य दो की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के दनापुर गांव निवासी 40वर्षीय चन्द्रजीत पुत्र वंशराज, 30वर्षीय फूलराज पुत्र इन्द्रजीत व सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना क्षेत्र के मीरपुर प्रतापपुर निवासी 40वर्षीय प्रेम प्रकाश पुत्र शंकर भगत रविवार को तीनों एक ही बाइक से सवार होकर कही जा रहें थे कि बीबीगंज बाजार में ट्रक की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान चन्द्रजीत की मृत्यु हो गई। वहीं फूलराज व प्रेमप्रकाश की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share Now...