जौनपुर धारा, जौनपुर। ग्राम पिलकिछा ब्लॉक खुटहन में स्थित सेमरहा बाबा मंदिर परिसर में आम जनमानस को धूप व वर्षा से बचाव हेतु टीन शेड का निर्माण ओम प्रकाश इंजीनियर (एन.आई.सी.) जिलाधिकारी कार्यालय चंदौली द्वारा कराया गया जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान पिलकिछा नरेंद्र कुमार यादव द्वारा किया गया।