- मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
जौनपुर धारा,जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के काली नगर नयनसण्ड में स्वर्ण आभूषण की दुकान पर पहुंचे और उचक्के आभूषण देखने के बहाने सोने के आभूषणों से भरा हुआ डिब्बा लेकर मोटरसाइकिल से चंपत हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी रही। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के मैरा के रहने वाले लालजी सेठ की काली नगर नयनसंड में स्वर्ण आभूषण की दुकान है। उनकी दुकान पर लगभग 3बजे काले कलर की हंक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे तथा एक चांदी की जंतर खरीदे जिसका उन्होंने 190रुपए नगद भुगतान कर दिया। तत्पश्चात उन्होंने लालजी सेठ से कान का सोने का आभूषण दिखाने के लिए कहा। लालजी ने जैसे ही आभूषण का डिब्बा काउंटर पर रखा पहले से ही बाइक स्टार्ट कर छोड़ें बदमाश डिब्बा लेकर सेवई नाला की तरफ फरार हो गए। भुक्तभोगी के अनुसार चोरी गए आभूषणों की कीमत लगभग 6लाख रुपए है। सूचना पर पहुंच कर पुलिस देर तक जांच पड़ताल तथा नाकेबंदी में जुटी रहे परंतु बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया। घटना के संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष फूलचंद पांडे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में दुकान होने तथा दुकान में सीसीटीवी कैमरा ना होने के कारण तत्काल उचक्कों की पहचान नहीं हो पा रही, परंतु कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।