जौनपुर धारा,जौनपुर। अस्थाई गो-आश्रय स्थल धर्मापुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न संसाधनों को गहनता से परखा और निर्देशित किया कि गर्मी के दृष्टिगत पशुओं को नियमित रूप से नहलाया जाए, इसके साथ ही गोवंशों के हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने जानवरों के खाने में हरा चारा, चोकर और पशु आहार की मात्रा बढ़ाने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि पूर्व में दिए गए निर्देश के क्रम में गो आश्रयस्थल में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और वृक्षारोपण भी किया गया है। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि पशुओं की नियमित रूप से जांच की जाए, इलाज के अभाव में किसी भी गोवंश की मृत्यु न होने पाए केयरटेकर को निर्देशित किया कि गोवंशों का अच्छे से देखभाल किया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर संतवीर सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.ओपी श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.धर्मेन्द्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
जिलाधिकारी ने किया गौ-आश्रय का निरीक्षण

Previous article