टीवी की एक हसीना ऐसी भी है। जिसके मोटापे की वजह से उसका तलाक हो गया इतना ही नहीं ये हसीना कभी दूसरी शादी के बारे में सोच भी नहीं पाई।
मोटापा एक ऐसी बला है जो इंसान का जीना हराम कर देती है। मोटापे की वजह से लोगों को लोगों के ताने तो सुनने पड़ते ही साथ ही साथ पर्सनल लाइफ पर भी बुरा असर पड़ता है। टीवी की एक हसीना तो ऐसी भी है जो कि मोटापे की वजह से तलाक कर बैठी थी। इस अदाकारा के पति ने उसे केवल इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उसका वजन बहुत ज्यादा था। पति से अलग होने के बाद इस हसीना ने दर दर की ठोकरें खाई हैं। हालांकि आज के समय में टीवी की ये हसीना इंडस्ट्री पर राज कर रही है। यहां हम बात कर रहे हैं सीरियल भाबीजी घर पर हैंï में मनमोहन तिवारी की अम्मा का रोल निभाने वाली सोमा राठौड़ की… सोमा राठौड़ का 32 साल की उम्र में तलाक हो गया था। सोमा राठौड़ ने 23 साल की उम्र में लव मैरिज की थी। शादी के कुछ समय बाद सोमा राठौड़ ने एक बेटे को जन्म दिया. जिसके बाद सोमा राठौड़ का वजन बढ़ने लग गया। मोटी होते ही सोमा राठौड़ की जिंदगी अचानक बदल गई। सोमा राठौड़ के पति ने ये कहते हुए तलाक मांग लिया कि वो मोटी हो गई हैं। सोमा राठौड़ ने बताया, शादी के 10 साल बाद मेरा तलाक हुआ था। लोग मेरा मजाक बनाते थे, फिर मैंने अपने करियर पर फोकस करने के बारे में सोचा। सोमा राठौड़ ने कहा, तलाक के बाद मैं डिप्रेशन में थी. मेरे पास पैसे नहीं थे। आर्थिक तंगी ने मुझे बहुत परेशान किया। मेरा वजन भी समय के साथ बढ़ता चला गया। सोमा राठौड़ ने कहा, अब मेरा बेटा और डॉग ही मेरी जिंदगी है। मैं अब दूसरी शादी के बारे में सोच भी नहीं सकती।