जौनपुर धारा,सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के सभागार में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने की। बैठक में कचहरी परिसर की बदहाल मूलभूत सुविधाओं, विशेषकर पेयजल और शौचालयों की समस्या पर गंभीर चिंतन किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट ने कहा कि बढ़ती गर्मी में अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान में कचहरी परिसर में अधिकांश शौचालय टूट-फूट और गंदगी का शिकार हैं। विशेष रूप से महिला अधिवक्ताओं और महिला वादकारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य ने बताया कि न्यायालय में आने वाले हजारों लोगों के लिए कोई भी हैंडपंप कार्यरत नहीं है और टैंकर से लाया जाने वाला पानी अत्यधिक गर्म होने के कारण पीने योग्य नहीं रह जाता। साथ ही, महिला शौचालयों में भी उचित निगरानी न होने से वहां पुरुषों की आवाजाही की समस्या सामने आ रही है। मीडिया प्रभारी राजेश कुमार यादव ने शासन-प्रशासन से अपील की कि शीघ्र ही न्यायालय परिसर में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और कम से कम एक टैंकर तत्काल प्रभाव से लगाया जाए ताकि उपस्थितजन पानी की समस्या से राहत पा सकें। बैठक का संचालन राजेश कुमार मौर्य एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर कामता प्रसाद यादव, विमल प्रसाद सिंह, सुरेश सिंह कुशवाहा, कृष्णानंद सिंह, टीटू गुप्ता, नवीन पांडेय, अभिषेक सिंह, अमरेश कुमार विश्वकर्मा, रमेशचंद्र मौर्य एडवोकेट, अनिल कुमार सिंह एडवोकेट, शाहनवाज खान एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।