कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानित
जौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित की गई। यह सम्मान समारोह प्रो कबड्डी लीग में चयनित हुए खिलाड़ी उदित यादव के लिए रखी गई। सम्मान समारोह में पहुंचे कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया गई मंच पर मौजूद अतिथियों ने माला पहनाकर खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद का नाम रोशन की बात को कही। गर्मजोशी से स्वागत होते देख गदगद हुए खिलाड़ी उदित यादव ने कहा कि जीवन में बड़ी से बड़ी मुकाम क्यों ना हासिल कर ले मगर अपने गांव व क्षेत्र में जो प्यार व सम्मान मिला है उसे कभी नहीं भूलेंगे। इस बाबत पूर्व फौजी सुभाष यादव ने कहा कि हमारे बीच का एक युवा अपनी मेहनत के बदौलत यह मुकाम हासिल की गई जिसपर हम सभी को गर्व है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस इन ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को तरासने और बेहतर प्लेटफार्म मुहैया कराने की जरूरत है। सीमित संसाधनों के बावजूद ग्रामीण इलाके से खिलाड़ी देश में परचम लहरा रहे है। इस अवसर वकील अहमद, धर्मेन्द्र यादव, आनंद सिंह राजा, प्रशांत सिंह, प्रमोद पाण्डेय, विवेक सिंह, रिंशु समाजसेवी, प्रमोद उर्फ मोदी, रामराज यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।