जौनपुर धारा,केराकत। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम नरहन चकरारेत ढाबे में मंगलवार को पूर्वांह लगभग दस बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में गरीब का मड़हा बनाने के लिये रखी सामग्री जलकर खाक हो गया। गौरतलब हो कि गाँव निवासी बनारसी निषाद अपने परिजनों के साथ ग़रीबी में गुजर बसर करने को मजबूर है, वहीं अपने घर के नाम पर महज घास फुस का छप्पर ही उक्त पीड़ित परिवार के पास है, जो पूरी तरह सड़ चूका था। जिसे नया बनाने के लिये बनारसी के परिवार की पायल नामक महिला ने बहुत मेहनत से सरपत, काश, कुस और बॉस काटकर अपने घर के पास रखी थी। अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते मडहा बनाने के लिये रखी गयी, सभी सामग्री जलकर ख़ाक हो गयी। गनीमत रही की पायल का एक मात्र रिहायशी जर्जर मडहा बच गया। सामग्री जल जाने से गरीब परिवार के सामने ठण्ड और धुप से बचने का सभी विकल्प खत्म हो गया।
― Advertisement ―
छप्पर बनाने के लिये रखी सामग्री जलकर ख़ाक

Previous article
Next article