Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeउत्तर प्रदेशचोलापुर बस हादसा में 20यात्री घायल, मची अफरा-तफरी

चोलापुर बस हादसा में 20यात्री घायल, मची अफरा-तफरी

चोलापुर में खाई में बस गिरने से बीस यात्री घायल हो गए है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंच चुका है। जानकारी के अनुसार बस अनियंत्रित होने की वजह से खाई में चली गई है। प्रशासनिक अमले को सूचना मिलने पर हललच मच गई। 102 और 108 नंबर की नौ एंबुलेंस तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुटी है। घायलों को बीएचयू और जिला अस्पताल ले जाया गया है, इसके साथ ही सीएचसी चोलापुर में भी घायलों को भी ले जाया गया। सूत्र बता रहे हैं कि तीन की हालत नाजुक है।

Share Now...