Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरचाइनीज़ मांझे का आतंक : दो अलग-अलग हादसों में दो युवक गंभीर...

चाइनीज़ मांझे का आतंक : दो अलग-अलग हादसों में दो युवक गंभीर रूप से घायल

  • नगरवासियों ने प्रशासन से तत्काल रोक लगाने की मांग की

मुंगराबादशाहपुर। नगर व आसपास के क्षेत्रों में चाइनीज़ मांझे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों हुए दो अलग-अलग हादसों में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद लोगों ने प्रशासन से चाइनीज़ मांझे की बिक्री व उपयोग पर सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग की है। पहला मामला नगर स्थित साहबगंज का है, जहाँ निवासी विक्की कुमार गुप्त (27 वर्ष) शुक्रवार को बाइक से सिनेमा गली की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक लटक रहे चाइनीज़ मांझे में उनका पैर उलझ गया, जिससे उनका पैर गहराई से कट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें एक निजी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज किया गया। दूसरी घटना मंगलवार की है। गुड़हाई निवासी 45 वर्षीय राजीव कुमार गुप्ता बाइक से नईगंज स्थित अपनी दुकान की ओर कटरा होते हुए प्रतापगढ़ मार्ग से सिनेमा गली होते हुए जा रहे थे, तभी सिनेमा गली में चाइनीज़ मांझा उनके सिर और चेहरे में फँस गया। मांझे की धार से उनके चेहरे पर गहरा कट लग गया। उन्हें भी उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि दुकानों व गलियों में खुलेआम बिक रहे चाइनीज़ मांझे पर प्रशासन की कोई सख्त कार्रवाई न होने से हादसे बढ़ रहे हैं। नगर और क्षेत्रवासियों ने स्थानीय पुलिस समेत जिला प्रशासन से मांग की है कि चाइनीज़ मांझे की बिक्री और उपयोग पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे गंभीर हादसों को रोका जा सके। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने कहा कि जल्द ही चाइनीज मांझा के विरुद्ध अभियान चला कर बेचने वालों कें खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share Now...