जौनपुर धारा, जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव के कोटे की दुकान पर घटतौली की शिकायत पूर्तिनिरीक्षक अजय सिंह गुरुवार को मौके पर पहुँचकर जांच किया। जांच के दौरान कार्डधारकों के बयान भी लिए गए। उक्त गांव की कोटेदार रेनु देवी के विरुद्ध गांव के जितेश यादव ने घटतौली की शिकायत की थी, जिस पर जांच के लिए पूर्तिनिरीक्षक उक्त दुकान पर पहुँचकर इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन की जांच करने के साथ गाँव की कार्डधारक आरती देवी, प्रमिला देवी शर्मिला देवी व द्रौपदी देवी से राशनवितरण के बारे में बयान लिए। कार्डधारकों ने वितरण पर संतुष्टि जताई।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
घटतौली के आरोप की जांच करने पहुँचे पूर्तिनिरीक्षक

Previous article
Next article