केराकत। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की तहसील इकाई केराकत ने ग्रामीण पत्रकारों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है। यह ज्ञापन विधानसभा क्षेत्र केराकत के विधायक तूफानी सरोज के माध्यम से सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह के निर्देश और जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना के दिशा निर्देशन में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, राज्य का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है। संगठन प्रदेश की 18 मंडलों, 75 जनपदों और 551तहसीलों में सक्रिय है। बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को आज भी सरकारी सुविधाओं और सुरक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है। एसोसिएशन ने मांग की है कि तहसील स्तर पर मान्यता प्रदान करने की स्पष्ट व्यवस्था की जाए तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी पुराने आदेशों को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। इसके साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जिला व तहसील स्तर पर स्थायी समिति का गठन कर नियमित बैठकें कराई जाएं। ज्ञापन में ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा, प्रदेश स्तरीय मान्यता एवं विज्ञापन मान्यता समितियों में संगठन के प्रतिनिधियों को सदस्य बनाए जाने की भी मांग की गई है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लिए कार्यालय हेतु नि:शुल्क भवन उपलब्ध कराने, ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन तथा पत्रकारों से जुड़े मामलों में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने से पहले सक्षम अधिकारी द्वारा जांच कराए जाने की भी मांग प्रमुख रूप से रखी गई है। तहसील अध्यक्ष संजय शुक्ल ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार सीमित संसाधनों में कार्य करते हुए लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मजबूत कर रहे हैं। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने शासन से मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है। इस अवसर पर दीपनारायण सिंह, सतीश पाठक रिंकू, श्रीप्रकाश सरोज पप्पू, राजेश कुमार यादव, मोहम्मद असलम, विनोद यादव आदि रहे।
― Advertisement ―
अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन, 7 सूत्रीय मांगें रखीं

Previous article
Next article


