Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी

जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
Homeअपना जौनपुरगहना कोठी क तीसरे शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन

गहना कोठी क तीसरे शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन

  • ग्रहकों के स्नेह, प्रेम व विश्वास के कारण हमने खोला तीसरा शोरूम : विमला सेठ
  • गहना कोठी पर है लेटेस्ट व युनिक कलेक्शन की भरमार : राज्यमंत्री

जौनपुर। जौनपुर में गहना कोठी परिवार के तीसरे शोरूम का भव्य उद्घाटन फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ ‘मोनूÓ की माँ विमला सेठ व राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कलेक्ट्री तिराहा के सामने दीवानी कचहरी रोड पर खुले ज्वेलरी शोरूम उदघाट्न के शुभ अवसर पूरा गहना कोठी परिवार मौजूद रहा। इस अवसर पर विमला सेठ ने बताया कि ये हमारे लिए गौरव की बात है कि कि हमने अपने तीसरे शोरूम का शुभारंभ आप सभी के भरोसे और विश्वास के कारण कर पाये है। ग्राहकों व शुभचिंतकों के प्यार और स्नेह ने हमे यहां शोरूम खोलने पर विवश किया। राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने शोरूम के कलेक्शन के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि गहना कोठी पर लेटेस्ट एवं यूनिक कलेक्शन की भरमार है, यहां गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम, कुंदन, पोलकी और सिल्वर के सभी उम्दा और मॉर्डन ज्वेलरी कलेक्शन मिलेंगे। मैं उम्मीद करता hoon गहना कोठी परिवार आगे भी अपनी विश्वनीयता को बनाए रखेगा। उन्होंने कहा कि गहना कोठी फर्म ने वर्षों से अपने पारदर्शिता व शुद्धता के कारण लोगों के बीच जौनपुर ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान बन गया है। विवेक सेठ मोनू ने कहा कि कहा कि इस बार हमने युवा और नई पीढ़ी के लिए भी खास लाइट वेट ज्वेलरी का लेटेस्ट कलेक्शन लांच किया है। जिसका अनुभव आपको सबसे खास एहसास देगा। इसके साथ ही हम उद्घाटन के शुभ अवसर पर ग्राहकों के लिए एक आकर्षक ऑफर भी लेकर आये हैं। उन्होने कहा कि गहना कोठी 79 वर्षों से अपनी सेवा और ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरा है। फर्म के अधिष्ठाता विनीत सेठ ने बताया कि हमारे तीनों फर्म पर ग्राहकों को सोने की शुद्घता परखने के लिये टेस्टिंग मशीन की सुविधा दी जा रही है जिससे ग्राहक अपने पुराने सोने की शुद्घता जानने के साथ ही हमारे यहाँ से खरीदारी के समय ही आभूषण की शुद्घता परख सकतें है, और हमे विश्वास है कि हमारी यह पहल गहना कोठी परिवार और ग्राहकों के बीच के रिश्तें को और भी मजबूत करेंगी। इस अवसर पर अर्चना सेठ, विशाल सेठ, विपिन सेठ, बालमुकुन्द सेठ, अजीत सेठ, हर्षित सेठ, हार्दिक सेठ, आयुष सेठ, अंशु सेठ, हेमन्त सेठ सहित पूरा गहना कोठी परिवार मौजूद रहा।

Share Now...