जौनपुर। जिले के नगर पंचायत कजगांव में किसान के खेत में कचरा गिराने को लेकर किसान व नगर पंचायत के कर्मचारीयों से जमकर कहासुनी हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त नगर पंचायत में शुक्रवार को सुबह एक किसान के खेत में नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा कचरा गिरा दिया गया। जिसकी सूचना मिलते ही खेत का किसान प्रमीला देवी व सन्तोष यादव मौके पर पहुंच गये तथा खेत में कचड़ा देखने के बाद उनका पारा हाई हो गया और नगर पंचायत कर्मचारियों से कहासुनी हो गयी। इस प्रकार के मामले को लेकर प्रमीला देवी ने बताया कि कचरा गिराने के लिए हम लोगों से एक बार भी नगर पंचायत के कर्मचारी व अधिकारी किसी ने कचरा गिराने के लिए पूछा नहीं था। हमारे खेत में जबरदस्ती नगर पंचायत के लोग कचरा गिरा रहे हैं।जब इसके बारे में वार्ड के सभासद के पुत्र अखिलेश यादव से बात चीत किया गया तो उन्होंने बताया कि जब मुझे खेत में कचरा गिराने की जानकारी हुई तो मैं तुरन्त अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक से फोन पर बात किया तो उन्होंने कहा कि कचरा गिराने की जानकारी मुझे नहीं है कि किसके कहने पर खेत में कचरा गिराया जा रहा है।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
खेत में कचरा गिराने को लेकर नपं.कर्मचारियों व किसान में हुई कहासुनी

Previous article