डिप्टी सीएम केशवर मौर्य का आगमन कल
जौनपुर धारा, जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने अवगत कराया है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 19 मार्च को 11.30 सेंट थॉमस इंटर कॉलेज कोरवलिया भादी, शाहगंज पहुंचेंगे। 11.40 बजे रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं शाहगंज महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। अपरान्ह् 12.15 बजे सेंट थॉमस इंटर कॉलेज कोरवलिया भादी शाहगंज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला योजना समिति की बैठक 20 को
जौनपुर धारा, जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने अवगत कराया है कि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि निवेश, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उ.प्र. दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 20 मार्च को पूर्वाह्न 11 से 12 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक प्रस्तावित है। बैठक में जनपद की जिला योजना वर्ष 2022-23 के वित्तीय परिव्यय एवं अवमुक्त/व्यय की समीक्षा की जायेगी। इस बैठक में समस्त जनप्रतिनिधिगण, अध्यक्ष, जिला पंचायत, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिला योजना समिति के सदस्यों तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को ससमय उपस्थित होने का आदेश दिया है।
रोजगार व ऋण मेला कल
जौनपुर धारा, जौनपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मिशन रोजगार के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र शाहंगज में 19 मार्च को प्रात: 10 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार का आयोजन रामलीला मैदान तहसील शाहगंज में किया गया है जिसमें निजी क्षेत्र की 12 से अधिक कम्पनियों द्वारा 1000 से अधिक योग्यतानुसार पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की जायेगी।
जीत के मंत्र के साथ चुनाव लड़ेगी सपा – नीरज पहलवान
जौनपुर धारा, केराकत। नगर के डाक बंगले पर शुक्रवार को दोपहर समाजवादी पार्टी की नगर पंचायत कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान ने कहा कि बूथ जीतो चुनाव जीतो की तर्ज पर कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने की अपील किया। वहीं कार्यकर्ताओं को वार्ड स्तर पर मतदाताओं की नब्ज टटोलने की भी जानकारी देते हुये कहा कि मतदाता सूची में संशोधन और नए वोटरों को जोड़ने हेतु बीएलओ का सहयोग करने की अपील किया। पार्टी द्वारा अध्यक्ष पद के साथ हो सभासदों के पद पर चुनाव होना है। चुनाव के जीत के लिए वार्ड स्तर पर बूथ प्रभारियों के पदों पर भी पदाधिकारियों की नियुक्ति करने की बात कही। इस अवसर पर कृष्णा जायसवाल, आजाद कुरैशी, विनोद यादव, मोबिन कुरैशी, अबरार, अशरफी सेठ, ज्ञानचंद कनौजिया, दानिश अंसारी, इसरार अंसारी, छोटक हाश्मी समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महासचिव पवन मण्डल ने किया।
चौबीस हजार रुपये की हुई ठगी
जौनपुर धारा, जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गौहानी गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व. राम दुलार गुरुवार को सरायबीका बाजार में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में रुपये जमा करने आया था। बैंक के अन्दर एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे अस्सी हजार रुपये का झांसा देकर बैंक के बाहर ले गया और फार्म भरने के बहाने 24000 रुपये की ठगी कर कागज का नोट बनाकर रुमाल में बांधकर दे दिया और मौका देखते ही फरार हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल किया लेकिन अज्ञात व्यक्ति का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने राजेन्द्र प्रसाद की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।
समीक्षा बैठक आज
जौनपुर धारा, जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने अवगत कराया कि सदस्य उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग हैदर अब्बास चॉद 18 मार्च 2023 को सायं 4.00 बजे सर्किट हाउस जौनपुर तथा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जनपद जौनपुर के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्र/राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं पर समीक्षा बैठक करेंगे।