- मारपीट में महिला घायल
जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत अरंद गांव में बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में पड़ोसियों ने लाठी डंडे से एक अधेड़ महिला को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। क्षेत्र के उक्त गांव निवासी 55 वर्षीय रोशनी पत्नी स्व. पंधारी को शनिवार की सुबह बच्चों को लेकर हुए विवाद में पूछताछ करने गई महिला को पड़ोसियों ने पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभेगी के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दे इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
- महिला ने छेड़खानी व मारने-पीटने का लगाया आरोप
जौनपुर धारा, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम को पेड़ काटने के विवाद में मारपीट हो गयी। उक्त गाँव निवासी सुजीता देवी पत्नी लोरिक चौहान ने थाने पर तहरीर देते हुए अपने पड़ोसी अमर सिंह चौहान, कैरो सिंह चौहान व चंद्रसेन चौहान पर मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाया। सुजीता देवी ने बताया कि हमारे घर के पास एक पेड़ है उसको ये लोग काट रहे थे। हमने मना किया तो ये लोग मुझे मारने पीटने लगे और मेरे साथ छेड़खानी भी की। मेरा गजहर उठा कर फेंक दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर जाँच में जुटी है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष जलालपुर राम सरिख गौतम ने बताया कि मामला जमीनी विवाद व मारपीट का है छेड़खानी का आरोप गलत है। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख कर मामले की जांच की जा रही है।
- ट्रेन से गिरकर युवक घायल
जौनपुर धारा, जौनपुर। शाहगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते समय ट्रेन से गिरकर एक युवक घायल हो गया। यात्रियों की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने घायल युवक को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। खुटहन थाना क्षेत्र के उदईपुर डीपी गांव निवासी 40 वर्षीय विजय शंकर पुत्र राम कृष्ण शनिवार को दून एक्सप्रेस ट्रेन से बहराइच से अपने घर आ रहा था। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर उतरते समय उसका पैर अनियंत्रित होकर फिसल गया जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यात्रियों की सूचना पर आरपीएफ ने उपचार के लिए उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।