गैरजमानती वारंटी गिरफ्तार
जौनपुर धारा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के आदेश के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के तहत पवारा पुलिस ने गैरजमानती वारंटी बंशराज पुत्र महादेव निवासी किशुनदासपुर को थानाध्यक्ष राज नरायन चौरसिया, उपनिरीक्षक शितलू राम ने पुलिसटीम के साथ शुक्रवार की सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन
जौनपुर धारा, जौनपुर। बख्शा ब्लाक के बेलहटा ग्राम में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश चौबे ने गोपूजन के पश्चात फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने हरित क्रांति के बाद श्वेत क्रान्ति लाने के लिये आये हुए किसानों का आह्वान किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी बख्शा डॉ. पवन कुमार प्रजापति ने पशुओं में होने वाली बीमारियों के विषय में पशु पालकों को बताया। अध्यक्षता कर रहे प्रधान साहब लाल यादव ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर चंद्रसेन यादव, अवधेश सिंह, अवधेश यादव, सौरभ यादव, कौशिक यादव तथा बहुत सारे पशु पालक उपस्थित रहे।
453 पशुओं का पशु चिकित्सा शिविर में हुआ उपचार
जौनपुर धारा, गौराबादशाहपुर। पशु अस्पताल पर आयोजित पशु आरोग्य मेले में डॉक्टर ओम प्रकाश यादव पशु चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में कुल 453 पशुओं का उपचार किया गया तथा नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गई। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा महामंत्री उमेश सिंह ने गौ पूजन करके किया। इस दौरान ओम प्रकाश यादव वेटरनरी फार्मासिस्ट करंजाकला, सर्वेश कुमार मौर्य पशुधन प्रसार अधिकारी, आलोक कुमार सिंह विशाल गौतम, विनीत यादव, अमर देव यादव इत्यादि मौजूद रहे।
तीन वारण्टी भेजे गए न्यायालय
जौनपुर धारा, सुइथाकला। शुक्रवार को सरपतहाँ पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से तीन वारण्टियों को अपने गिरफ्त में लेकर उन्हें न्यायालय भेज दिया। अमावाकला गांव निवासी बब्लू पुत्र अखिलेश चन्द, लौंदा निवासी टुन्नु राम व किशोर पुत्र स्व. रामअजोर वारण्टी थे। तीनों को पुलिस द्वारा शुक्रवार को अपनी गिरफ्त में ले लिया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सभी वारण्टियों को गिरफ्त में लेकर आवश्यक कार्रवाई के साथ ही चालान न्यायालय को भेज दिया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक सच्चिदानंद, मो. अतीक, कान्स्टेबल दीपक गौड़ और श्रीकान्त गुप्ता मौजूद रहे।
मिलावटी खाद्य पदार्थ पर अंकुश लगाने की मांग
जौनपुर धारा, जौनपुर। हिन्दुस्तान मानवाधिकार के प्रदेश महासचिव वकार हुसैन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर अधिकारियों की मिली भगत से मिलावटी खाद्य पदार्थ पर तत्काल अंकुश लगाने की माँग की है। पत्र में उन्होने कहा कि हर व्यक्ति जानता है कि बाजार में बिकने वाला लगभग सारा फूड प्रोडक्ट चाहे बड़ी से बड़ी कम्पनियों का सामान हो या बिकने वाला खुला खाद्य पदार्थ मिलावट से अछूता नहीं है जो स्लो प्वाइजन के रुप में हमें किसी भयंकर बिमारी के जरिये मौत के मुॅह में झोंक रहा है। श्री हुसैन ने पत्र में आगे कहा कि यदि व्यापारी इस कुप्रथा को धन लोभ में अंजाम दे रहे है तो प्रशासन में बैठे जिन हाथों को इसे रोकने का अधिकार सौंपा गया है, वे भी धन लोभ में ही इसे रोकने में ईमानदार नहीं है। उन्होने इस पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की है।