जौनपुर धारा,केराकत। युवक कोचिंग के लिए घर से निकला और शाम तक वापस नहीं आया परिजनों ने खोजबीन करने के बाद चंदवक थाने पर मु$कदमा दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार केराकत तहसील के बजरंगनगर बजार निवासिनी अंजू सिंह पत्नी रामभरोसे सिंह किराये के मकान में रहकर अपने इकलौते पुत्र आर्यन सिंह उम्र 16 वर्ष को पढ़ाती है। बीते 4 जून को सुबह 5:40बजे वह कोचिंग जाने की बात कह कर निकला और शाम तक उसके वापस ना आने पर परिजनों ने आस-पास पूछताछ की। कुछ दोस्तो से पूछताछ की पर कोई भी पता नहीं चला। जबकि वह पहले ऐसा कभी नही किया था। परिजनों को डर है की उनके लड़के आर्यन सिंह उम्र 16वर्ष का किसी अज्ञात में अपहरण कर लिया है। परिजनों ने थाना प्रभारी से गुहार लगाया और उचित कार्यवाही करने की मांग की। क्षेत्र में ऐसे घटना से और भी परिजनों में भय का माहौल बना हुआ है।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
कोचिंग को निकला नाबालिक छात्र लापता

Previous article