Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सात कॉलोनियों में घूसा बाढ़ का पानी, लोगों का पलायन शुरू

वाराणसी। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु की ओर बढ़ने लगा है। पानी अब तेजी से शहर की कॉलोनियों की ओर बढ़ रहा है। बाढ़...

E-Paper 20-07-2025

E-Paper 19-07-2025

Homeअपना जौनपुरकैटरर्स को बुलाकर की लाठी-डंडों से पिटाई, वीडियो वायरल

कैटरर्स को बुलाकर की लाठी-डंडों से पिटाई, वीडियो वायरल

जलालपुर। शादी-विवाह में खाना बनाने का कार्य करने वाले एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के भगरी ईंट भट्टे के पास की बताई जा रही है, जहां पीड़ित को झूठे बहाने से बुलाकर मनबढ़ युवकों ने लाठी-डंडों से पीटा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तहरीर लेकर सात नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित अनिल यादव, निवासी छतरीपुर (छताये) गांव, थाना केराकत ने जलालपुर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह विवाह कार्यक्रमों में खाना बनाने का कार्य करता है। 9जुलाई को उसे एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसमें कहा गया कि भगरी गांव में एक शादी में खाना बनवाना है। अनिल बिना संदेह किए तय स्थान पर पहुंच गया। वहां पहुंचकर जब उसने उस नंबर पर दोबारा कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। जब वह वापस लौटने लगा तो रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे 4-5 लोगों ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए बुरी तरह लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चार युवक अनिल को पीटते हुए गालियां दे रहे हैं। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद जलालपुर थाने ने देर रात पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है और वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की जांच भी की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, और ऐसी घटनाओं पर त्वरित सख्त कार्रवाई जरूरी है, ताकि दोबारा कोई इस तरह से पीड़ित न हो। थानाध्यक्ष जलालपुर ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share Now...