Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजन ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के साथ कपिल शर्मा का कमबैक

 ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के साथ कपिल शर्मा का कमबैक

2022 में ज्विगाटो के बाद लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार हैं। कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा अपनी हिट फ़िल्म किस किसको प्यार करूं के सीक्वल के साथ फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। कपिल शर्मा ने मुंबई में किस किसको प्यार करूं 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में तैयार फिल्म में कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।हालांकि अब्बास मस्तान ने इसके पहले पार्ट किस किसको प्यार करूं को डायरेक्ट किया था। किस किसको प्यार करूं 2 में अभिनेता कपिल शर्मा के साथ मनजोत सिंह भी नजर आएंगे। हंसी और हंगामे के साथ डबल डोज देने वाली फिल्म के सीक्वल के निर्माता रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान हैं, जिसका निर्माण वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन ने किया है। फिल्म में कपिल शर्मा के साथ अभिनेत्री साई लोकुर, जेमी लीवर, अरबाज खान, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी जैसे कलाकार भी नजर आए थे।

Share Now...