Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मिशन शक्ति के तहत नवजात कन्याओं का पूजन, बेटियों को दिया सम्मान

केराकत। नवरात्र के पावन अवसर पर कन्या पूजन की परंपरा को नए अंदाज़ में निभाते हुए केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार दोपहर मिशन...
Homeअपना जौनपुरकिताब जीवन की सच्ची मित्र : प्रो मनोज मिश्र

किताब जीवन की सच्ची मित्र : प्रो मनोज मिश्र

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राज भवन के निर्देश पर कुलपति प्रो.वंदना सिंह के निर्देशन में अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा ‘पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो.मनोज मिश्र ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किताबें जीवन की सच्ची मित्र होती हैं, जो कभी धोखा नहीं देतीं। कठिन समय में भी वे हमारा मार्गदर्शन करती हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे प्रतिदिन कुछ समय पुस्तकों को दें, क्योंकि यही आदत उन्हें समाज का सच्चा मार्गदर्शक बनाएगी। व्यावहारिक मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो.अजय प्रताप सिंह ने कहा कि किताबें केवल ज्ञान देने वाली नहीं होतीं, बल्कि वे हमारी सोच, तर्कशक्ति और रचनात्मकता को विकसित करती हैं। नियमित पठन से विद्यार्थी जीवन के हर क्षेत्र में उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ते हैं। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो.मनोज मिश्र, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो.अजय प्रताप सिंह, डॉ.सुनील कुमार, डॉ.दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ.जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ.अनु त्यागी, डॉ.अमित मिश्र एवं अर्पित कुमार समेत सभी शिक्षक विद्यार्थियों के साथ बैठकर पुस्तकों का सामूहिक अध्ययन किया। कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों ने इस पहल को अत्यंत प्रेरणादायक बताया और संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन किताबों के अध्ययन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे।

Share Now...