मुंगराबादशाहपुर। प्रयागराज-प्रतापगढ़ एवं जौनपुर रोड के संगम पर मरम्मत के अभाव में हुई गड्ढा युक्त सड़क कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की राह में बाधा डाल सकती है। जिससे भगवान शिव को जलाभिषेक करने हेतु नंगें पांव चलने वाले लाखों श्रद्धालुओं को टूट कर बिखर रही सड़के उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है। आगामी 11 जुलाई से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु प्रयागराज से गंगाजल लेकर सुजानगंज स्थित गौरी शंकर मंदिर पर अपने आराध्य देव भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं। कांवड़ यात्रा में यात्रा कोसों पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को सड़कों की खराब स्थिति उनके लिए एक बड़ी बाधा बन सकती है। बारिश के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जो कावड़ यात्रियों के लिए परेशानी का सबक बन सकते हैं। सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण यात्रियों और श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कावड़ यात्रा में बंधा उत्पन्न हो सकती है। स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से अपील किया है कि कावड़ यात्रा के पहले सड़क की मरम्मत कराया जाए जिससे कावड़ यात्रा में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े, और वह अपनी यात्रा सुगमता से पूरी कर सकें। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने बताया कि समस्या मेरी संज्ञान में है। कावड़ यात्रा के पहले सड़कों को गड्ढा मुक्त करा दिया जाएगा।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
कावड़ यात्रा में बांधा बनेंगी गड्ढा युक्त सड़क
