Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनकंगना रनौत की फिल्म का दूसरे दिन भी बुरा हाल

कंगना रनौत की फिल्म का दूसरे दिन भी बुरा हाल

कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी निराशाजनक ओपेनिंग की है। 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के दो दिनों का कलेक्शन देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह शायद ही अपनी लागत निकाल पाएगी। ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और दो दिनों में फिल्म 3 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। ‘तेजस’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहद कम की ओपेनिंग की थी। अपनी रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं अब दूसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन भी 1.25 करोड़ का ही कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 2.50 करोड़ रुपए हो गया है। कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘तेजस’ सर्वेश मेवाड़ा के डायरेक्शन में बनी है। फिल्म एक पायलट तेजस की कहानी है जिसे एक भारतीय खुफिया एजेंट के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए उसकी साथी पायलट अफिया (अंशुला चौहान) के साथ भेजा जाता है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ‘तेजस’ और अफिया को पता चलता है कि आतंकवादी राम मंदिर पर बम धमाका करने वाले हैं ताकि हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच दंगा हो सके। बता दें कि कंगना को ‘तेजस’ से काफी उम्मीदें थीं जिनपर पानी फिरता दिखाई दे रहा है। इससे पहले कंगना की दो फिल्में ‘धाकड़’ और ‘चंद्रमुखी 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। अब ‘तेजस’ भी फ्लॉप होती दिखाई दे रही है। कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास अभी पाइपलाइन में ‘इमरजेंसी’ है जिसमें एक्ट्रेस देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के रोल में दिखाई देंगी। पहले फिल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है और अब यह 2024 में रिलीज होगी।

Share Now...