जौनपुर धारा, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केराकत-जौनपुर मार्ग पर पित्तुपुर गांव के पास ओवर टेक करने पर दो बाइक आमने सामने भिड़ गयी जिसमें दो लोग घायल हो गये। केराकत कोतवाली के तरियारी गांव निवासी नसीम शेख 30 वर्ष, शमशाद अली 15 वर्ष एक ही बाइक से जौनपुर की तरफ से आ रहे थे। नसीम ने पिकअप को ओवरटेक करके पास लेना चाहा कि केराकत की तरफ से जौनपुर जा रहा बाइक सवार से टक्कर हो गयी जिससे नसीम और शमशाद बुरी तरह से घायल हो गये। ग्रामीणो के सहयोग से 108 एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी पर इलाज के लिये पहुंचाया गया।
― Advertisement ―
मानिकचौक का ऐतिहासिक दशहरा व भरत मिलाप का कार्यक्रम सम्पन्न
जौनपुर। शुक्रवार को रामलीला एवं भरत मिलाप समिति सिपाह द्वारा सिपाह - मानिकचौक का ऐतिहासिक दशहरा व भरत मिलाप का कार्यक्रम लगातार बारिश बुदा...
ओवरटेक के चक्कर में आमने-सामने भिड़ी बाइक, दो घायल

Previous article
Next article