Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeउत्तर प्रदेशओबरा'सी’ परियोजना की द्वितीय इकाई 660मेगावाट पूर्ण लोड पर हुई संचालित

ओबरा’सी’ परियोजना की द्वितीय इकाई 660मेगावाट पूर्ण लोड पर हुई संचालित

जौनपुर धारा,सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की महत्वाकांक्षी ओबरा ‘सी’ परियोजना की द्वितीय इकाई को बीते सोमवार रात्रि 20:40 बजे पूर्ण लोड पर सफलतापूर्वक संचालित कर लिया गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को डॉ.आशीष कुमार गोयल (आईएएस), अध्यक्ष डॉ.रूपेश कुमार (आईएएस), प्रबंध निदेशक; इं.संजय कुमार दत्ता, निदेशक (परियोजना एवं वाणिज्य); तथा इं.अश्विनी त्रिपाठी, निदेशक (तकनीकी) के नेतृत्व और निर्देशन तथा परियोजना के स्थानीय स्तर पर कार्यों की निगरानी मुख्य महाप्रबंधक ई.आर.के.अग्रवाल तथा मुख्य अभियंता (सिविल) ई.एस.के. सिंघल के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया। गौरतलब है कि यह इकाई 2&660 मेगावाट क्षमता वाली ओबरा ‘सीÓ परियोजना का हिस्सा है, जिसका निर्माण कार्य 22 दिसंबर 2016 को आरंभ हुआ था। द्वितीय इकाई के अंतर्गत बॉयलर हाइड्रो टेस्ट 30मार्च 2024, बॉयलर लाइट-अप 31 मार्च 2024, तथा ग्रिड समकालन 6 मार्च 2025 को पूर्ण किया गया था। हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण परियोजना में कुछ विलंब हुआ, फिर भी उत्तर प्रदेश शासन एवं निगम मुख्यालय के लगातार निर्देशन और निगरानी के चलते यह महत्वपूर्ण परियोजना समयबद्ध रूप से पूर्ण की जा सकी। इस इकाई के पूर्ण लोड पर परिचालन से प्रदेश को 660मेगावाट अतिरिक्त विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे राज्य की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। इससे ओबरा परियोजना की भूमिका प्रदेश की ऊर्जा आपूर्ति में और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। उल्लेखनीय है कि ओबरा ‘सीÓ परियोजना की प्रथम इकाई पहले ही 9 फरवरी 2024 से वाणिज्यिक उत्पादन पर कार्यरत है। इस मौके पर महाप्रबंधक ई.एस.के. सिंघल, अधीक्षण अभियंता इं.अच्युतेश कुमार तथा अधिशासी अभियंता इं.रिंकेश कुमार, इं.अवधेश कुमार, इं.सुमंत गौतम, इं.अखिलेश कुमार, इं.चैतन्य कौशल, इं.संजीव यादव सहित डीपीएसआई एवं निगम के कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।

Share Now...