जौनपुर धारा, बरसठी। स्थानीय विकास खण्ड के भगेरी गांव में मुख्य अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह’प्रिंसु’ने एक कक्षीय भवन और सीसी रोड का उद्घाटन किया। कार्यक्रम कि शुरुआत मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह ‘प्रिंसु’ ने सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।कार्यक्रम कि अध्यक्षता निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य दिनेश प्रसाद तिवारी और संचालन भगेरी प्रधान पन्नालाल यादव ने किया। बता दें कि भोलानाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलमगंज(भगेरी) में एक कक्षीय भवन और पचुरखी मार्ग से भोलानाथ के घर तक लगभग 100मीटर सीसी रोड का उद्घाटन किया। विद्यालय प्रांगण में छात्र व छात्राओं के द्वारा सरस्वती गीत व नाटक के माध्यम से आये हुए लोगों का मनोरंजन किया गया। छात्राओं के द्वारा पुलवामा आतंकवादी हमले का नाटक कर लोगों को देश के प्रति समर्पण भाव को दिखाया यह नाटक देखकर लोगों के आँखों में आंसू आ गये। प्रिंसु ने अपने अभिभाषण में कहा कि यह नाटक देखकर लगा की जिन बच्चे बच्चियों में अपने देश के प्रति इतनी प्रेम है। वह देश कभी गुलाम कैसे बन सकता है। जरूर एक दिन हमारा देश विश्व गुरु बनेगा ऐसे ही बच्चे अपने संस्कारों और देश के लिए प्रेम बढ़ता रहे।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
एमएलसी ने भवन और सीसी रोड का किया उद्घाटन

Previous article