Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरएक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रोपे गए 200 पौधे

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रोपे गए 200 पौधे

जौनपुर। सरकार पर्यावरण के सुरक्षा के लिए जल जीवन हरियाली को कायम रखने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान चला रही है। जिसके तहत शनिवार को सिकरारा ब्लॉक के ग्राम पालपुर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आम का पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ करते हुए कुल लगभग 200 से अधिक फलदार और औषधीय पौधे लगाए गए। उक्त अवसर पर कृपाशंकर सिंह ने कहा कि आठ एकड़ के इस तालाब के चारो तरफ पौधे रोपे गए है, पौधरोपण से न केवल वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता भी बढ़ती है, पौधे वायुमंडल से कार्बन डाईऑक्साइड अवशोषित कर हवा को स्वच्छ बनाते हैं, आने वाले दिनों में अगर हम अभी नहीं जगे तो धरती पर मानव जीवन खतरे में पड़ जाएगा। जिसके लिए हम सभी को अभी से ही जगने की जरूरत है पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व सचिव को सौंपी गई। पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा पौधरोपण से ही संभव है। एक पौधा मां के नाम के तहत आज कम से कम सैकड़ों पौधे का रोपण किया गया है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सिकरारा संजय सिंह, सचिन, प्रबुद्ध दुबे, श्यामराज सिंह, राममोहन सिंह, आसुतोष सिंह, मेजर के.के.सिंह, दीपक, ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार, सतेंद्र सिंह, अजय यादव समेत आदि लोग रहे।

Share Now...