Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeव्यापारटेकनॉलॉजीएंड्रॉयड 14OS अपडेट पहले गूगल के फोन्स के लिए होगा रोल आउट

एंड्रॉयड 14OS अपडेट पहले गूगल के फोन्स के लिए होगा रोल आउट

गूगल ने बीते सप्ताह अपनी Pixel 8 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें गूगल ने लेटेस्ट एंड्रॉयड 14OS देने की घोषणा की. वहीं गूगल ने साफ किया था कि एंड्रॉयड 14OS अपडेट पहले गूगल के फोन्स के लिए रोल आउट होगा, जिसके बाद इसे अन्य कंपनियों के फोन्स के लिए रोल आउट किया जाएगा.

इस सबके बीच एक अच्छी खबर ये आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि एंड्रॉयड 14 OS अब गूगल के अलावा Nothing Phone 2 के लिए भी रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है. अगर आप नथिंग फोन 2 के यूजर्स हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है.

नथिंग ने किया ये अनाउंसमेंट

कार्ल पेई के नेतृत्व वाली कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि आगामी अपडेट जल्द ही जारी किया जाएगा. नथिंग ने पुष्टि की है कि यह फ़ोन (2) यूजर्स के लिए नथिंग ओएस 2.5 ओपन बीटा 1 को रोल आउट करने के लिए तैयार है. कंपनी ने यह भी बताया कि आगामी अपडेट जल्द ही जारी किया जाएगा. आपको बता दें नथिंग ने फोन (2) को जुलाई 2023 में लॉन्च किया था और ये फोन नथिंग OS 2.0 पर रन करता है जो एंड्रॉयड 13 OS बेस्ड है. वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि कंपनी नथिंग (1) के लिए एंड्रॉयड 14 OS अपडेड रोलआउट न करें. कंपनी ने यह भी कहा है कि नथिंग फोन (2) के लिए नथिंग ओएस 2.5 ओपन बीटा 1 के रोलआउट के बारे में अधिक जानकारी के साथ-साथ बीटा प्रोग्राम में भाग लेने के निर्देश कल (11 अक्टूबर) उपलब्ध होंगे

एंड्रॉइड 14 नथिंग फोन (2) में देगा ये नए फीचर्स

एंड्रॉइड 14 कई नई सुविधाओं से भरा हुआ है इनमें से, एक पुन: डिज़ाइन किया गया कस्टमाइज़ेशन पिकर है जो यूजर्स के लिए अपने वॉलपेपर और होम स्क्रीन को पर्सनलाइज करना आसान बना देगा.

Share Now...