खुटहन। क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों में शुक्रवार की रात आसमान में कई ड्रोन कैमरा उड़ता देख ग्रामीण भयभीत हो गए। लाठी डंडा लेकर ग्रामीण अपनी अपनी छतों पर खड़े होकर ड्रोन नजदीक आने का बहुत देर तक इंतजार करते रहे। घटना की सूचना पर गांवों में पहुंची पुलिस भी मामले को पूरी तरह स्पष्ट नहीं कर सकी। रहस्यमय ड्रोन को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा चल रही है। क्षेत्र के इमामपुर, गौसपुर, शेखूपुर, तिघरा, जौकाबाद, पनौली, भटपुरा, कानामऊ, गोसाईंपुर, दौलतपुर तिरकौलिया, बिशुनपुर, अकबरपुर, कबिरुद्दीनपुर, नगवां, लवायन, भागलपुर आदि गांवों में शुक्रवार की रात लगभग 8बजे आसमान में चार से पांच की संख्या में ड्रोन कैमरा उड़ते दिखे। लगभग दस किमी के दायरे में घंटों तक ड्रोन उड़ते रहे। भयभीत ग्रामीण लाठी लेकर इधर उधर भागते रहे। वे अपनी छतों पर चढ़ ड्रोन को नजदीक आने का इंतजार भी करते रहे। लेकिन ड्रोन लगभग सौ फिट ऊपर हवा में उड़ता रहा। ग्रामीण इसे चोर या डकैतों के द्वारा घरों की तस्वीर जुटाकर घटना को अंजाम देने का प्रयास मानकर परेशान हैं।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...