Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सावन में झूमकर बरसे बदरा, मानसून का जलवा बरकरार

बारिश से बदहाल सड़कों पर आना-जाना हुआ मुश्किलजौनपुर। सावन में मानसून का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। जौनपुर में बदरा झूम कर...
Homeमनोरंजनआशिकी-3 से तृप्ति को दिखाया बाहर का रास्ता

आशिकी-3 से तृप्ति को दिखाया बाहर का रास्ता

तृप्ति डिमरी ने कम समय में ही एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है। उन्होंने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के दम पर दर्शकों के साथ प्यारा सा रिश्ता जोड़ लिया है, और उनके फैंस उन पर दिल खोलकर प्यार लुटाते है। हाल ही तृप्ति कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आईं थी। इस बीच खबर सामने आई थी, कि एक्ट्रेस एक बार फिर कार्तिक के साथ ‘आशिकी-3’ में रोमांस करती दिखेंगी,लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक तृप्ति इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गईं हैं, और इसका कारण रणबीर कपूर के साथ उनकी फिल्म एनिमल को बताया जा रहा है, फिल्म में जो रोल उन्होंने निभाया था, उसी की वजह से फिल्म मेकर्स ने ये फैसला लिया है। बता दें, लगभग डेढ़ साल पहले ही मेकर्स ने कार्तिक आर्यन को लेकर ‘आशिकी 3’ का एलान कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘आशिकी 3’ के मेकर्स ने तृप्ति डिमरी को मुख्य भूमिका के लिए कास्ट किया था, लेकिन उन्होंने ये फैसला इसलिए बदला, क्योंकि फिल्म की फीमेल लीड रोल के हिसाब से एक्ट्रेस फिट नहीं बैठ रही थीं, क्योंकि आशिकी सीरीज की पहचान फिल्म की लीड एक्ट्रेस की मासूमियत और प्योरिटी है, जो तृप्ति डिमरी से मेल नहीं खा रही थी, दरअसल, रिपोर्ट्स की माने तो, तृप्ति ने अपनी हाल की फिल्मों में बोल्ड किरदार निभाए हैं, और मेकर्स का यह मानना है कि उनकी यह छवि ‘आशिकी 3’ की रोमांटिक थीम से मैच नहीं करेगी। तृप्ति डिमरी ने अपनी परफॉरमेंस से दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया है, ऑडियंस ने कला में उनके रोम को, तो एनिमल में उनके एक्सटेंडेड कैमियो को खूब पसंद किया है। तृप्ति को एक्टिंग के मामले में शानदार आदाकारा की लिस्ट में शामिल किया जाता है। उनकी आने वाली फिल्म एनिमल पार्क है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरती नजर आएंगी।

Share Now...