मुंगराबादशाहपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना की पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश की गिरफ्तारी न होने पर न्यायालय के आदेश पर धारा 84के तहत कार्रवाई करते हुए पूरे गांव में डुगडगी पिटवाकर आरोपित के घर पर नोटिस चस्पा किया। क्षेत्र के करनौली गांव निवासी आलोक मिश्रा पुत्र जोखूलाल मिश्रा के खिलाफ मार्च 2025 में थाने में मुकदमा होने के बाद से ही आरोपित आलोक मिश्रा फरार है। पुलिस ने हर संभावित स्थान पर दबिश देकर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया, लेकिन वह गिरफ्तार नहीं हुआ। जिसके चलते जौनपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसके खिलाफ धारा-84 के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया। जिसके बाद उनके आदेश पर मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह 11बजे बदमाश के गांव में पहुंचकर पूरे गांव में डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराई और फिर उसके आस-पास व परिजनों की उपस्थिति में उसके घर पर कार्रवाई की नोटिस को चस्पा किया गया। पुलिस ने कहा कि यदि इसके बावजूद आरोपित कोर्ट में हाजिर या गिरफ्तार नहीं होता है तो घर की कुर्की कराई जाएगी। टीम में उपनिरीक्षक ज्योति प्रकाश चौबे, उपनिरीक्षक सुनील यादव, कांस्टेबल अमित कुमार सहित मयफोर्स शामिल रहे।
― Advertisement ―
सात कॉलोनियों में घूसा बाढ़ का पानी, लोगों का पलायन शुरू
वाराणसी। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु की ओर बढ़ने लगा है। पानी अब तेजी से शहर की कॉलोनियों की ओर बढ़ रहा है। बाढ़...
आरोपित के घर पर किया कुर्की की नोटिस चस्पा

Previous article