Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव

जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
Homeअपना जौनपुरआजमगढ़ से मछली लादकर आ रही पिकअप सड़क पर बने गड्ढे में...

आजमगढ़ से मछली लादकर आ रही पिकअप सड़क पर बने गड्ढे में पलटी

पचहटियां बाजार में भारी संख्या में मछलीयां बिखरी, जुटी रही भीड़

जौनपुर। लाइन बाजार थाना के पचहटियां बाजार में रविवार सुबह बाइक सवार को बचाने के चक्कर में मछलीयों से भरी पिकअप पलट गई।पिकअप पलटते ही भारी संख्या में मछलीयां सड़को पर बिखर कर तड़पड़ाने लगी। देखने के लिए आसपास से सैकड़ो लोग जुट गए। देखते ही देखते पचहटिया बाजार में जाम लग गया। सूचना पर पहुंचे शीतला चौकिया चौकी प्रभारी ईशचंद यादव ने रास्ते से पिकअप हटवाकर जाम हटवाया।वही पिकअप चालक दूसरे वाहन से मछलीयों को लादकर लेकर चला गया। रविवार सुबह आजमगढ़ की तरफ से मछलीयों से भरी एक पिकअप जौनपुर की तरफ आ रही थी। पचहटियां बाजार में पहुँचते ही सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप बाजार की क्षतिग्रस्त सड़क पर बने गड्ढे में जाकर पलट गई। पिकअप पलटते ही हजारों मछलीयां सड़क पर तड़पड़ाने लगी। बताया जा रहा है कि पीछे पीछे चार अन्य वाहन मछलीयां लाद कर जौनपुर की तरफ आ रही थी। क्षेत्र में चर्चा है की इतनी भारी संख्या में बिक्री के लिए जा रही मछलीयां भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण के लिए छानबीन का विषय है, कि ये मछलीयां कहाँ से कहाँ के लिए जा रही थी। क्षेत्र में चर्चाओ का बाजार गर्म है। थानाध्यक्ष लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि आजमगढ़ की तरफ से आ रही मछलीयां लदी पिकअप पलट गई थी। जिसे हटवाकर यातायात सुचारु किया गया।वाहन चालक दूसरे वाहन से मछलीयां लादकर लें गया।

Share Now...