Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरअसमाजिक तत्वों से डरे नहीं, उनका सामना करें

असमाजिक तत्वों से डरे नहीं, उनका सामना करें

जौनपुर। फतेहगंज स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में बुधवार को पुलिस और छात्रों का संवाद हुआ। छात्रों ने थाना प्रभारी बक्शा विक्रम लक्ष्मण सिंह से खुलकर सवाल किया तो उन्होंने भी छात्रों के सवालों का जबाव देकर उनके जिज्ञासा को शांत किया। संवाद के दौरान थाना प्रभारी ने छात्रों को बताया कि असमाजिक तत्वों से डरे नहीं उसका सामना करे, माहौल को देखते हुए पहले अपने आप को सुरक्षित करे फिर मामले की सूचना सौ नम्बर पर पुलिस को दे। आप की सुरक्षा के लिए पुलिस हर पल तत्पर रहती है। शिकायत मिलने के तत्काल बाद पुलिस कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके माध्यम से भी तमाम अपराध हो रहे है। उन्होंने छात्राओं से अपील किया कि सोशल मीडिया का प्रयोग संभालकर करे। थाना प्रभारी ने विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की और विद्यार्थियों को कानूनी नियमों एवं सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने विशेष रूप से साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा, मोबाइल के सही उपयोग और विधि-व्यवस्था से जुड़े नियमों पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि इनका पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा ने लोगो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की दुविधा या समस्या आने पर सबसे पहले अपने माता-पिता से बात करें और उनकी सलाह लें। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि विद्यालय और परिवार का सहयोग ही उन्हें सुरक्षित, आत्मविश्वासी और सफल बनाएगा।

Share Now...