जहां विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस पर अपनी तूफ़ानी पारी खेल रही है, वहीं इस ह़फ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हल्की-फुल्की कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म मेरे हसबैंड की बीवी, जिसमें अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर और स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल अहम रोल में नजर आने वाले हैं। फ़िल्म ने अनूठे नाम और कॉन्सेप्ट ने पहले ही दर्शकों का ध्यान अपनी और खींचा। इसी बीच बॉलीवुड हंगामा को पता चला है कि, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफिकेशन ने मेरे हसबैंड की बीवी में कुछ बदलाव करवाए हैं और उसी के बाद फ़िल्म को थिएटर में रिलीज करने का सर्टिफिकेट दिया गया है। सीबीएफसी की जांच समिति ने चार बदलावों को करने के लिए कहा- एक सीन और तीन डायलॉग से संबंधित ‘महिला के हाथ के इशारे’ के दृश्यों को बदलने के लिए कहा गया। वहीं जांच समिति ने ‘हरियाणवी’ शब्द को ‘एक गैंग’ से बदल दिया। इसके अलावा, उन्होंने ‘मोदी जी’ की जगह ‘सरकार’ रखने को कहा। अंत में, उन्होंने निर्माताओं से ‘महिला की कामुक आवाज़ ’को 50ज्ञ् तक कम करने को कहा। सूत्रों के अनुसार, इसे संभवतः उस दृश्य में लागू किया गया था, जिसे ट्रेलर में भी दिखाया गया है, जहाँ रकुल प्रीत सिंह का किरदार ज़ोर से कराहता है जबकि अर्जुन कपूर का किरदार भूमि पेडनेकर के किरदार को ईर्ष्यालु बनाने के लिए उसकी गर्दन को चूमता है। इन बदलावों के बाद, मेरे हसबैंड की बीवी को यूए 13+ रेटिंग के साथ पास कर दिया गया। सेंसर बोर्ड ने 17 फरवरी को मेरे हसबैंड की बीवी के निर्माताओं को प्रमाण पत्र सौंप दिया। प्रमाण पत्र पर उल्लेखित फिल्म की लंबाई 143.44मिनट है। यानी मेरे हसबैंड की बीवी का रन टाइम 2 घंटे 23 मिनट और 44 सेकंड है।
― Advertisement ―
रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार
सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
अर्जुन और रकुल के सेंसुअस सीन पर जताई आपत्ति

Previous article